गुड़गांव (अजय) : लोकसभा क्षेत्र में मिल रहे चौतरफा समर्थन से गुरुगाम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव की जीत सुनिश्चित है। बुधवार शाम सोहना में राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभा कर कैप्टन के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। सचिन पायलट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है। हकीकत यह है कि चुनाव में भाजपा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों से बचने के लिए रास्ते तलाश रही है। प्रधानमंत्री मोदी कभी स्वर्गीय राजीव गांधी को कोसते है तो कभी मनमोहन सिंह को। लेकिन बेरोजगारी या भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते। आज देश जानना चाहता है कि नोटबंदी से किसको लाभ पहुंचा। रसोई गैस सिलेंडर 900 रूपये का आंकड़ा पार कर गया है, जो मनमोहन सिंह की सरकार में 320 रूपये का हुआ करता था। इन सभी मुद्दों पर अगर कोई सरकार से सवाल पूछे तो उसे राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी बना दिया जाता है। क्या देशभक्ति का सर्टिफिकेट अब भाजपा देगी? सचिन पायलट ने कहा कि पांच साल पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने कुछ नहीं किया और सभी वायदे जुमले बनकर रह गये।
भूमि अधिग्रहण आंदोलन का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गुरूग्राम की यही भूमि है, यहां से दिल्ली तक किसानों की जमीन को बचाने के लिए एक लंबा संघर्ष चला, जिसमें कैप्टन यादव की भी अहम भूमिका रहीं। किसानों को विश्वास हुआ कि उनकी जमीन कोई लेगा, तो उसके साथ कोई खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि गुरूगाम में कैप्टन यादव को रेवाडी से भी अच्छी जीत हासिल होगी। इस अवसर पर सचिन पायलेट से सोहना की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जीताने का वादा किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन यादव ने कहा कि मौजूदा सांसद राव इन्द्रजीत सिंह पिछले 15 साल से सांसद है लेकिन क्षेत्र की समस्याएं उनके रिपोर्ट कार्ड को बयां करने के लिए काफी है। कैप्टन यादव ने कहा कि उनके प्रतिद्ववंदी अब उन्हें जेल भेजने की बात कर रहे है, यह तथ्यहीन बात करते हुए उन्होंने अपने हार की बौखलाहट साफ दर्शा दी है। यदि ऐसा कुछ भी होता तो उनके पास कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त समय था।
कैप्टन यादव ने कहा कि भारतीय संविधान सभी धर्मों एवं संप्रदायों के लोगों को एक बराबर अधिकार देता है। लेकिन इस मामले में मेवात के लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। राव इंद्रजीत गर्व से बताते है कि देश के 117 पिछडे जिलों में शामिल मेवात अब 30वें स्थान पर पहुंच गया है। क्या वे बतायेंगे कि पिछले 15 वर्षों से सांसद होते हुए मेवात की ऐसी हालत क्यों हुई ? मेवात के लोग इसका जवाब 12 मई को देंगे।
कैप्टन ने कहा कि रेवाडी के लोगों ने हमेशा उन्हें अपना स्नेह व समर्थन दिया और छह बार विधायक बनाया। रेवाडी के लोगों पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे इस बार भी उनमें अपने विश्वास जतायेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के दुःख-दर्द में साथ न देने वाले जनप्रतिनिधि का बहिष्कार करके बावल के लोगों ने मिसाल कायम की है। इस तरह पटौदी जोकि किसी समय में राव बीरेन्द्र सिंह का चुनावी क्षेत्र था। यह क्षेत्र विकास में पिछड गया है, जिसे रेवाडी की तर्ज पर विकसित करना है और उनकी इस सोच के साथ लोगों की सहमति भी है।
गुरुग्राम एवं बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद द्वारा समर्थन देने पर उनका आभार जताते हुए कैप्टन यादव ने कहा कि राकेश दौलताबाद ने गुरूग्राम में आम आदमी की भलाई के लिए कार्य किये है। गुरूग्राम को लेकर राकेश दौलताबाद की प्रगतिवादी सोच उनकी सोच से मिलती है। यह सच्चाई है कि गुरूगाम में यातायात, जलापूर्ति, प्रदूषण जैसी कई गंभीर समस्याएं है, जिनका समाधान जरूरी है। लेकिन, मौजूदा सांसद के पास इन समस्याओं के लिए कोई समय नहीं है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.