[post-views]

सड़कों की दुर्दशा का दंश झेल रहे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिक: राकेश दौलताबाद

34

बादशाहपुर, 26 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सेक्टर-37 के करोन ओप्ट्स अपार्टमेंट में पहुंचे राकेश दौलताबाद ने कहा कि सरकार, स्थानीय मंत्री और प्रशासन की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र की सड़कें गड्ढे में तब्दील हैं और बारिश के दौरान जलभराव होता है। क्षेत्र में लाइटें भी नहीं है। इसके कारण शाम होते ही पूरे अपार्टमेंट में अंधेरा छा जाता है और लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। राकेश दौलताबाद ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक पिछले कई महीनों से सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर प्रशासन व स्थानीय मंत्री के यहां चक्कर काटते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़कों की बदहाली केवल एक ही इलाके की नहीं है बल्कि पूरे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें दुर्दशाग्रस्त हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में स्थानीय मंत्री और सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। यहां तक कि दुर्दशा से परेशान लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसका जवाब अवश्य देगी। राकेश दौलताबाद ने आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन के लिए जनता से आग्रह किया।

Comments are closed.