[post-views]

सेफ हेंड्स अस्पताल में पथरी का सफल ऑपरेशन से बची मरीज की जान

56

बादशाहपुर, 29 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर में स्थित सेफ हेंड्स अस्पताल में एक मरीज की जान बचा कर डॉक्टर मोहित लाठर ने भगवान का दर्जा हासिल किया है। उक्त बातें सेफ हेड्स अस्पताल में दाखिल मरीज ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि उसके पेट में मल्टीपल पथरी होने से अचानक असहनीय तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई, हालाकि इससे पहले उन्हें कई बार पथरी के दर्द की शिकायत थी, लेकिन काफी जगह उन्होंने इस मामले में डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन कोई लाभ नही मिला। बादशाहपुर के अन्य अस्पतालों में भी उन्होंने दिखाया, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन सेफ हेंड्स अस्पताल में उन्हें जब भर्ती किया गया तो डॉक्टर मोहित लाठर ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिना कोई परेशानी के उनकी पथरी ऑपरेशन के माध्यम बाहर निकाल ली जायेगी और पथरी के दर्द से भी उन्हें छुटकारा भी मिल जाएगा। ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ है और अपने घर जा चूका है। इस विषय में डॉ. मोहित लाठर का कहना है कि सेफ हेंड्स में पथरी के दर्द के लिए मरीज को भर्ती कराया गया था, उस वक्त मरीज का सुगरलेवल काफी बढ़ा हुआ था, और पीत की थैली भी फटने के कगार पर थी, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षित तरीके से सफलपूर्वक सर्जरी की गई और पथरी बाहर निकाल ली गई। अब मरीज स्वस्थ है।

Comments are closed.