[post-views]

सहरावत परिवार का हालचाल जानने पहुंचे जेजेपी राष्टीय अध्यक्ष अजय चौटाला

91

बादशाहपुर, 10 नवम्बर (अजय) : कम समय में पार्टी बनाकर पहली बार में ही चुनाव जीतकर सता में पहुँचने वाली जेजेपी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अजय चौटाला आज पार्टी कार्यकर्ता नरेश सहरावत के घर उनके परिवार का हालचाल जानने पहुंचे। नरेश सहरावत को अजय चौटाला परिवार शुरू से ही ख़ास मानता है। इनेलों में रहते हुए ही नरेश सहरावत के दुष्यंत चौटाला परिवार से मधुर संबध रहे है। ऐसे में एक बार फिर अजय चौटाला सहरावत परिवार का हालचाल पूछने के लिए उनके घर पहुंचे जहां पहले से मोजूद जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। घर पहुँचने पर अजय चौटाला नरेश के परिवार के साथ काफी देर तक बातचीत की और एक परिवार के मुखिया की तरह उनका हाल जाना। जिसके बाद उनके घर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीड की हड्डी होते है। जिसके दम पर ही वह सता तक पहुचती है। वही जेजेपी पार्टी को पहली बार में ही सता में पहुंचाने के लिए आप जेसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन ही सबसे बड़ी वजह है। सुखराली सेक्टर 17 में अजय चौटाला के पहुँचने की सूचना नरेश सहरावत ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडियां पर सांझा करते हुए दी।

फोटो : नरेश सहरावत के घर पहुंचे अजय चौटाला व् अन्य

Comments are closed.