[post-views]

शहीद केप्टन कुंडू के घर पहुंचे स्वराज समिति के अध्यक्ष

63

गुडग़ांव : स्वराज समिति के अध्यक्ष राव गजराज सिंह आज शहीद केप्टन कपिल कुंडू के घर पहुंचे। जहा उन्होंने परिवार को धीरज बांधते हुए इस दु:ख की घड़ी में अपना साथ हमेशा उनके साथ होने की बातें कही। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीद केप्टन कुंडू के गांव रणसिका के लोग तथा पूरा देश उनकी शहादत को नमन करते है। उन्होंने कहा कि केप्टन कुंडू के बलिदान को कभी भी भुला नही जा सकता है। धन्य है वह परिवार जिसने ऐसे वीर सपूतो को जन्म दिया व अपने इकलोते पुत्र को देश सेवा के लिए सेना में शहीद के नाम पर किसी भी सरकार प्रोजेक्ट का नाम रखा जाएं। जिससे कि सभी लोगों को प्रेरणा मिले। इस मौके पर पूर्व चेयरमेन मानसिंह (डाबोदा), चेयरमेंन सुरेश (हेलीमंडी), पूर्व सरपंच गोगली (बोहडा कलां), पूर्व सरपंच रामनिवास (पटौदी), पूर्व सरपंच सतीश कुमार, पार्षद विजयपाल (जमालपुर), प्रधान राजबीर यादव, सहीराम यादव, जे.पी.यादव मानेसर, मुकेश यादव व आस-पास के लोगों ने भी शहीद को श्रधांजली अर्पित की।

Comments are closed.