[post-views]

संतों और महापुरुषों को सर्वाधिक सम्मान देती है भाजपा : सतीश यादव

2,383

गुरुग्राम, 3 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार देश, प्रदेश का विकास कराने के साथ संतों, महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी श्रद्धापूर्वक याद करते हुए समाज हित में उनके योगदान को नमन कर रही है। हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कार्यक्रम के रूप में संत और महापुरुषों की जयंती मनाई ज रही है। पार्टी अपने स्तर से भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है।  इसी क्रम में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 3 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से राजीव चौक स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सतीश यादव ने कहा कि संत रविदास जी ने जातिवाद के विरुद्ध नागरिकों को जागरूक किया। रविदास जी ने लोगों को धर्म कर्म का ज्ञान दिया।  सभी नागरिकों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर संत रविदास जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.