[post-views]

सख्त निर्णय ले राव नरबीर ने दिलाई हाईवे को रफ्तार : अजय यादव

43

बादशाहपुर, (अजय) : आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे किसान मोर्चा के भाजपा नेता अजय यादव ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयास से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस-वे को रफ्तार मिल पाई। राव नरबीर सिंह के अथक प्रयास से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे के तीन चौकों, इफको चौक, सिग्नेचर टावर और राजीव चौक पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण पूरा हो सके और इसके कारण तीनों चौकों पर एक्सप्रेस-वे को रफ्तार मिल सकी है। इन निर्माणों से पूर्व गुरुग्राम की जनता एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम से जूझती रही और लोगों का बहुमूल्य समय बर्बाद होता था। अब हाईवे पर जाम से पूरी तरह से मुक्ति मिल सकी है। अजय यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में सड़कों, फ्लाईओवरों और अंडरपासो का जाल बिछाने का काम किया है और इससे हरियाणा का व्यापक विकास हुआ है। अजय यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह के प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ सोहना, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में भी व्यापक विकास कार्य हो सके हैं। यही कारण है कि जनता का विश्वास कैबिनेट मंत्री के प्रति लगातार मजबूत होता जा रहा है और जनसंपर्क के दौरान उनके पक्ष में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।
फोटो: अजय यादव

Comments are closed.