[post-views]

सलमान देने वाले हैं दीपक ठाकुर को गाने का मौका

58

भोजपुरी गायक : दीपक ठाकुर ने जब बिग बॉस 12 में एंट्री ली थी, तभी समझ में आ गया था कि उनकी आवाज शो के पसंदीदा होस्ट सलमान खान को बेहद भाई है। यही वजह थी कि दीपक ठाकुर को उनकी दोस्त के साथ घर के अंदर भेजते हुए सलमान ने गले से लगा लिया था।

अब सूत्र बता रहे हैं कि दीपक ठाकुर की दिलकश आवाज को सलमान अपनी मूवी में लाना चाहते हैं। वैसे बिग बॉस के घर में इस समय भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी शिष्या कम गर्लफ्रेंड भी मौजूद हैं, लेकिन सभी का ध्यान दीपक ठाकुर ही खींच रहे हैं।

यहां आपको बतला दें कि दीपक ठाकुर इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्केबाज जैसी फिल्म में गाने गा चुके हैं। सलमान को दीपक की आवाज ही नहीं बल्कि उनकी मासूमीयत और उनकी सीधी सपाट बातें भी लुभा गई हैं, इसलिए यह तय है कि अब वो अपनी अगली फिल्म में उनसे गाने के लिए कह सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो सलमान ने दीपक के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की है और वो शो के दौरान ही दीपक से अपनी फिल्म में गाने को कह सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी सलमान ऐसा ही कुछ कर चुके हैं। इसी कारण सलमान की छवि एक मददगार और प्रश्रय देने वाले की बनती चली जा रही है।

Comments are closed.