[post-views]

सलमान का बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से कनेक्शन

83

ईद के रंग में बॉलीवुड अब पूरी तरह से रंगता दिख रहा है। दरअसल बॉलीवुड स्टार्स आए दिन इफ्तार पार्टी में शरीक हो रहे हैं। ऐसे में खबर आई है कि कॉग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान भी पूरे परिवार समेंत पहुंचे।

अब आपको बतलाते चलें कि सलमान का बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से गहरा रिश्ता है। दरअसल बाबा सिद्दीकी वही शख्स हैं जिनकी इफ्तार पार्टी में सालों के बिछड़े दोस्त किंग खान शाहरुख और सलमान ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने गिले-शिकवे दूर किए थे। यह अलग बात है कि इस साल सलमान तो पार्टी में पहुंचे, लेकिन शाहरुख नजर नहीं आए। बहरहाल इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंचीं थीं,

जिन पर सभी की नजरें गईं। यही नहीं सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और एक्ट्रेस मॉनी रॉय भी पार्टी में मौजूद थीं। आपको बतला दें कि सलमान की फिल्म ‘रेस-3’ ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हो रही है, ऐसे में यह इफ्तार पार्टी खास बन गई है। यही वजह है कि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बाबा सिद्दीकी की पार्टी में नजर आई है। इस प्रकार जहां इस इफ्तार पार्टी में दो बिछड़े दोस्त मिले थे तो अब सलमान अपनी फिल्म के रिलीज से पहले यहां अपनों संग पहुंचे, इस तरह बाबा सिद्दीकी की यह पार्टी से सलमान का वाकई खास कनेक्शन है।

Comments are closed.