[post-views]

सलमान खान के नए शो का प्रोमो रिलीज, बोले- ‘…अनुमान लगाते रहिए’

67

नई दिल्ली: सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए नया धमाका कर दिया है. सोनी टेलीविजन ने उनके नए शो का टीजर रिलीज किया है और इसमें सलमान खान फुलटू एंटरटेनिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. हालांकि, शो के डिटेल्स अभी रिलीज नहीं किए गए हैं. लेकिन देखने से लग रहा है कि ये शो सवाल-जवाब से जुड़ा हो सकता है क्योंकि सलमान खान के चारों तरफ सवालों की बौछार लगी नजर आ रही है. सलमान इस प्रोमो में कह रहे हैं, “मैं कब वापस आ रहा हूं, कहां वापस आ रहा हूं, क्यों वापस आ रहा हूं…अनुमान लगाते रहिए.” ये शो सोनी एंटरटेनमेंट पर आएगा. संभवतः यह शो ‘दस का दम’ हो सकता है.

वैसे भी सोनी एंटरटेनमेंट चैनल सुपरस्टार्स के साथ नए धमाकेदार शो लेकर आ रहा है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का अगला शो भी सोनी पर ही नजर आएगा, जिसके प्रोमो भी रिलीज हो गए हैं. लेकिन सलमान का ये अंदाज वाकई उनके फैन्स को पसंद आएगा क्योंकि वे ‘बिग बॉस-11’ के बाद दोबारा से टीवी पर लौट रहे थे. बिग बॉस में उनका अंदाज काफी पसंद किया गया था, और अब बारी कुछ उलझाने की है.

देखें वीडियो….

https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/1726770427345713/

वैसे सलमान खान इन दिनों जोर-शोर से ‘Race 3’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. वे इस फिल्म में एक्शन अंदाज में नजर आएंगे. इस फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. उनके साथ बॉबी देओल, जैक्लिन फर्नांडिस और डेजी शाह भी नजर आएंगे. फिल्म ईद पर रिलीज होगी.

Comments are closed.