[post-views]

समारोह स्थल के पंडाल का ज्याजा लेने पहुंचे वर्धन यादव

72

गुरुग्राम (अजय) : रविवार को एसपीआर रोड वाटिका चौक स्थित आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह स्थल पर वर्धन यादव पहुंचे जहां उन्होंने समारोह स्थल का जायजा लेते हुए लोगों के बेठने तथा कार्यक्रम में पहुँचने वाले मुख्य अतिथियों के मुख्य स्थल का ज्याजा लेकर व्यवस्था और अच्छी करने की बातें कही उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता शामिल होंगे वही दुसरे राज्यों तथा राष्टीय कांग्रेस वर्किंग कमेठी के नेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें
कार्यक्रम में पहुँचने वाले नेताओं के समक्ष लोगों से रूबरू होकर कई अहम एजेंडे नेताओं के समक्ष रखने की बातें वर्धन यादव ने कही उन्होंने कहा कि वह सरकार के उन मुद्दों को रखेगें जोकि सरकार ने चुनाव से पहले लोगो के बिच रखे थे लेकिन चुनाव जितने के बाद वह उने मुद्दे से भटक गये

Comments are closed.