[post-views]

समर्थक खुद को विधायक उम्मीदवार न समझे : राव इन्द्रजीत सिंह

61

बादशाहपुर, 14 अप्रैल (अजय) : राव इन्द्रजीत के समर्थकों के आपसी बिच में खुद को विधायक उम्मीदवार समझते हुए एक दुसरे की टांग खीचने वाले नेताओं को इशारों ही इशारों में राव इन्द्रजीत ने कड़ी फटकार लगाते हुए नसीहत दी है उन्होंने साफ़ कर दिया कि काम करने वाले लोगों का काम दिखता जिसके आधार पर ही उसकी आगे की कार्यशेली तैयार होती है यदि कोई किसी की टांग खिचेगा तो उसके नम्बर बनेगें नही बल्कि शून्य हो जायेगें उनके पास पूरी रिपोर्ट रहेती है
राव इन्द्रजीत की टिप्पणी के बाद लोगों के बिच हुई चर्चा में काफी मजाकिया माहौल देखने को मिला जिसमे लोग बिना नाम लिए उन लोगों को बताया कि राव इन्द्रजीत द्वारा इस तरह की टिप्पणी काफी पहले ही कर देने चाहिए थी ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरता यही नही लोगों में चर्चा है कि कुछ लोग सामूहिक होने वाले कार्यो का श्रय खुद ले जाते है ऐसे में राव इन्द्रजीत के इस तरह का ब्यान को लोगों ने साकारात्मक रूप में लेते हुए कार्यकर्ताओं के प्रति प्यार बताया है

Comments are closed.