[post-views]

समस्याओं से जूझ रहे गुड़गांव के नागरिक, बेफिक्र हैं भाजपा नेता: गजे सिंह कबलाना

40

बादशाहपुर, 25 जुलाई (अजय): वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना ने गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और इन समस्याओं के लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदार ठहराया| गजे सिंह ने कहा कि गुड़गांव में जलभराव की समस्या पिछले कई वर्षों से उत्पन्न हो रही है| इसके कारण 3 वर्ष पूर्व दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर जनता को 18 घंटे के महा जाम से जूझना पड़ा और गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के नागरिकों को घोर परेशानी हुई| इसके बावजूद भाजपा सरकार ने गुरुग्राम के समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया महाजाम के तीसरे साल बाद इस बरसात में भी जनता इस समस्या से जूझ रही है भाजपा सरकार ने गुड़गांव में जलभराव की समस्या को लेकर अलर्ट जारी करने का फरमान तो जरुर सुना दिया लेकिन भाजपा के मंत्री और विधायक चुप्पी साधे हुए है| गजे सिंह ने कहा कि गुड़गांव के विधायक उमेश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में जनता को विकास के नाम पर एकमात्र धोखा देने का काम किया है| शहर की अधिकतर पेयजल और सीवर लाइनें करीब तीन दशक पुरानी और जर्जर हो चुकी है| अधिकाधिक मुख्य सीवर लाइनें जाम पड़ी है और इसके कारण बारिश का पानी सीवर लाइन और ड्रेनेज से निकल नहीं पा रहा है यह समस्या पिछले कई वर्षों से हैं लेकिन भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक ने शहर से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया| गजे सिंह ने जनसंपर्क के दौरान लोगों के बीच कहा कि मेरे राजनीति करने का नैतिक उद्देश्य गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र का व्यापक विकास कराना और क्षेत्र के नागरिकों की हर समस्या का समाधान करना है| अगर हमें जनता का सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ तो भविष्य में गुड़गांव को पूर्ण विश्वस्तरीय शहर के रुप में विकसित करने का काम करुंगा|

Comments are closed.