[post-views]

सैमसंग का ग्लैक्सी ए-8 भारत में लांच

134

नई दिल्ली  । त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सैमसंग इंडिया ने अपने ग्लैक्सी ए-8 श्रंखला का स्मार्टफोन लांच किया। सैमसंग द्वारा लांच किए गए प्रीमियम सेगमेंट के नए स्मार्टफोन, ग्लैक्सी ए-8 स्टार की कीमत 34,990 रुपये है।

इस स्मार्टफोन में डुअल ‘इंटेलीकैम’ कैमरा है। फोन अमेजॉन इंडिया पर 27 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि रिटेल स्टोर में यह पांच सितंबर की अर्धरात्रि से उपलब्ध होगा। फोन ब्लैक व आइवरी कलर में उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा कि ग्लैक्सी ए-8 में लगे डुअल इंटेलीकैम से हर कोई पेशेवर फोटोग्राफर बन सकता है। 16 एमपी और 24 एमपी के सेंसर से लैस इसमें 6 जीबी का रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 400 जीबी तक किया जा सकता है।

Comments are closed.