[post-views]

विधायक राकेश दौलताबाद के छोटे भाई संदीप का कोरोना से निधन

128

बादशाहपुर, 15 मई (अजय) : बादशाहपुर से विधायक एवं हरियाणा कृषि उधोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद के छोटे भाई संदीप (39) ने आज कोरोना से जंग लड़ते हुए 20 दिनों बाद फोर्टिस अस्पाल में अंतिम सांस ली l संदीप की उम्र करीब 39 वर्ष थी, जोकि विधायक राकेश से छोटे थे l संदीप के अलावा परिवार में खुद राकेश दौलताबाद भी कोरोना से संक्रमित थे, जोकि करीब 4-5 दिनों पहले ही रिकवर हुए थे, उनके आलावा उनके पिता भी कोरोना संक्रमित थे, जिनको कोम्बिया एसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह भी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके थे l वही संदीप करीब 20 दिनों पहले अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराए गये थे, जोकि 2 दिन आई.सी.यू. में भर्ती रहे जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर 18 दिनों तक रख कर इलाज किया जा रहा था , जिनका आज करीब 20 दिनों बाद उपचार के दौरान निधन हो गया l संदीप के निधन की खबर से पुरे गुरुग्राम में शोक की लहर दौड़ गई, तमाम सोशल मीडिया पर राकेश के भाई की खबर को लेकर लोग शोक व्यक्त कर रहे है l वही कोरोना की इस महामारी में युवाओं की मौत का शिलशिला जारी होने से अब और भय लोगों में बनने लगा है l

Comments are closed.