[post-views]

संजीव माजरा बने कांग्रेस आईटी सेल के शहरी जिलाध्यक्ष

73
PBK News, 3 अगस्त (अजय) : गुडग़ांव जिला कांग्रेस आईटी सेल की जिला कार्यकारिणी का गठन वीरवार को गुडग़ांव स्थित कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में हुआ। हरियाणा कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज खरबंदा, गुडग़ांव जोन प्रभारी अरुण सर्राफ, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल महासचिव रशीद खान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजबीर पालणा सहित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की प्रदेश कमेटी की मौजूदगी में गुडग़ांव कांग्रेस आईटी सेल कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें संजीव माजरा को जिला गुडग़ांव, शहरी का अध्य्क्ष नियुक्त किया गया। वहीं सरपंच सुभाष जुरोला को जिला गुडग़ांव, ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मनीष वत्स को गुडग़ांव विधानसभा अध्यक्ष, विकाश यादव को बादशाहपुर विधान सभा अध्य्क्ष, अमित कुमार पटौदी को पटौदी विधानसभा का अध्यक्ष, शाहिद खान को सोहना विधान सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अन्य कांग्रेस कार्यकताओं को जिला और विधान सभा में उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पदों पर नियुक्त किया गया है। उनके नामों की घोषणा हो चुकी है। सबकी सूची जिला और विधानसभा अध्यक्ष उनसे मीटिंग करके जल्द से जल्द प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल कमेटी को भेजेंगे। सभी जिलाध्य्क्ष और विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी टीम का जल्द से जल्द विस्तार करके अपनी रिपोर्ट आईटी सेल को सौंपेंगे। इस मौके पर संजीव माजरा, सरपंच सुभाष जुडोरा, मनीष वत्स, विकाश यादव, अमित पटौदी, शाहिद खान, आशिफ  चौधरी, विकाश मोर, कृष्ण सैनी, रविकांत, नागेन्द्र, सुनील शौकीन, राजन, नितिन, हरी सिंह, सुमित, रामबीर, सचिन निषाद, राजा, जोगिन्दर, जितेंद्र, रॉकी, प्रमोद, अशोक, जीतू, अमित, राकेश, मनोरंजन, अमित कुमार, मनोज कुमार, योगेश सहित सैंकड़ों साथी मौजूद थे।

Comments are closed.