[post-views]

संत रविदास जयंती समारोह में दलबल के साथ पहुंचे राकेश यादव फाजिलपुर

2,512

बादशाहपुर, 3 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर एवं उनकी धर्मपत्नी पार्षद प्रवीनलता अपने सर्मथकों सहित क्षेत्र के लोगों के साथ दलबल से ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित शिरोमणि संत रविदास जयंती समारोह में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोग उनके फाजिलपुर स्थित फार्म हाउस एवं साउथ सिटी पार्षद कार्यालय पर हजारों की संख्या में एकजुट हुए, जिसके बाद जलपान उपरांत ढोल बाजे के साथ कई किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद बसों एवं गाड़ियों में सवार होकर ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचकर भीड़ ने संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की। राकेश यादव जब ताऊ देवी लाल स्टेडियम के लिए साउथ सिटी से निकले तो उनके समर्थकों की गाड़ियों एवं बसों से मुख्य मार्ग कुछ देर के लिय जाम हो गया, इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा ही जल्द भीड़ को नियन्त्रण कर ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुँचाया गया, जहां पहुँचते ही ग्राउंड उनके समर्थकों से पूरा भर गया। जिसे देख भाजप नेता गद-गद नजर आ रहे थे। राकेश यादव क्षेत्र से समारोह स्थल लेकर पहुंचे भीड़ को देख भाजपा के नेताओं ने उनकी पीठ थपथपाई। इस समारोह को लेकर राकेश यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनका प्यार है कि महज एक फोन के अनुरोध पर लोग हजारों की संख्या में उनके कार्यालय पहुंच कर उन्हें जो सम्मान दिया है उसे वह कभी नही भूलेगें। क्षेत्र की जनता को उनकी जहा भी जरूरत पड़ेगी वह कोई कसर नही छोड़ेगें। उन्होंने कहा कि एक फोन कॉल पर जिस तरह से लोग एकजुट होकर शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.