[post-views]

क्या सलमान खान की Race 3 में नजर आ सकता है Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का डांस नंबर?

65

PBK NEWS | नई दिल्ली: बिग बॉस ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कई लोगों की जिंदगी बदल चुका है. अपने करियर में अस्त हो चुके लोगों की जिंदगी बदल गई तो कई नए लोग आए और उन्हें काम मिला. इस बात को जिक्र खुद सलमान खान भी इस बार वीकेंड का वार में कर चुके हैं. फिर कॉमनर्स के लिए बिग बॉस में आकर अपनी पहचान कायम करना एक बहुत बड़ा मौका होता है. शायद सपना चौधरी भी इस बात को जानती हैं और तभी तो उन्होंने माना है कि इस शो के बाद वे अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने की भी इच्छा जताई है.

लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह कि सपना चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे फिल्मों में काम करना चाहती हैं और सलमान खान की फिल्म में डांस नंबर करना उनकी हसरत है. चलिए अच्छा है जो उन्होंने अपनी हसरत जता दी है, सलमान खान सबकी सुनते हैं. लेकिन सलमान खान सपना के बिहेवियर से थोड़ा उखड़े हुए थे.

https://www.instagram.com/p/Bb6WH6jAsth/

वैसे वीकेंड का वार में ‘रेस-3’ फिल्म के डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने भी सपना चौधरी के लिए उम्मीद की किरण जगाई थी. उन्होंने सपना को डांस करने के लिए कहा था तो उन्होंने मस्त होकर डांस किया था. इस पर रेमो ने उनसे कहा था कि वे उनके साथ एक दिन जरूर काम करेंगे.

बता दें कि ‘रेस-3’ में सलमान खान लीड रोल में हैं, और उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह लीड रोल में हैं. तो क्या समझें कि सपना चौधरी इस एक्शन फिल्म में आइटम सॉन्ग कर सकती हैं.​ या फिर रेमो किसी और फिल्म में उन्हें यह मौका देंगे. यह देखना दिलचस्प होगा.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.