[post-views]

सारा अली खान ने डेब्यू से पहले साइन कर ली दूसरी फिल्म, इस सुपरस्टार के साथ जमेगी जोड़ी

67

नई दिल्ली: सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की अब तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन वह दो फिल्मों की वजह से लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. सारा अपना डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से करेंगी, जिसकी शूटिंग पिछले दिनों विवादों की वजह से अटक गई थी. इसी बीच उनकी नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रोहित शेट्टी और करण जौहर की आगामी फिल्म ‘सिंबा’ में सारा लीड रोल निभाएंगी, इसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ जमेगी.

रोहित शेट्टी फिल्म ‘सिंबा’ के डायरेक्टर होंगे और रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव का किरदार निभाएंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी.

मालूम हो कि, सारा अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से करने जा रही हैं. फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसी बीच डायरेक्टर अभिषेक कपूर और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के बीच हुए मतभेदों की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. हालांकि, अब सबकुछ ठीक है और उम्मीद जताई जा रही है कि ‘केदारनाथ’ 23 नवंबर को रिलीज हो सकती है.

Comments are closed.