बादशाहपुर, 31 अक्टूबर (अजय) : अहीर महाविद्यालय में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार एन.एस.एस एव एन.सी.सी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय निर्देशक डॉ हंसराज ने सभी स्वयं सेवकों व एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता के महत्व से अवगत कराया तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता देश के लिए गौरव व गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व सूझबूझ का ही परिणाम है कि आज भारत अखंड भारत है। तत्पश्चात महाविद्यालय निर्देशक डॉ हंसराज व प्राचार्य डॉ नरपाल यादव ने स्वयं सेवकों वनर पाल यादव ने स्वयं सेवकों व कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर भाड़ावास चौकी इंचार्ज अरविंद यादव तथा आठ हरियाणा बटालियन से हवलदार हरिंदर उपस्थित रहे।
Comments are closed.