[post-views]

सरहौल टोल पर राव इन्द्रजीत का विमल व सतीश ने किया भव्य स्वागत

54

बादशाहपुर, 5 फरवरी (अजय) : हरियाणा के मनेठी में केन्द्रीय सरकार द्वारा 22वां एम्स बनाये जाने के लिए घोषणा होते ही दक्षिण हरियाणा में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है आज मनेठी जाते वक्त गुरुग्राम के सरहौल टोल पहुँचने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का गुरुग्राम नगर निगम के प्रथम मेयर विमल यादव तथा पूर्व सरपंच सतीश यादव व् अन्यो ने भव्य स्वागत करते हुए राव इन्द्रजीत का मनेठी में एम्स बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया राव इन्द्रजीत ने बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा के मनेठी में एम्स घोषणा से हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों की भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और दिल्ली एम्स पर भी दबाव कम होगा विमल यादव व् सतीश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में 22वां एम्स हरियाणा में बनाने की घोषणा की है। इस पर राज्य सरकार ने रेवाड़ी के मनेठी में एम्स को लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। प्रशासन ने शुक्रवार रात ही इसे तैयार कर लिया। इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। वही उन्होंने कहा कि मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा पूरी तरह से राव इन्द्रजीत सिंह को जाती है जिसके लिए वह उनका फिर से आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.