[post-views]

सरकार के प्रयासों से ऑनसाईटों कचरा प्रोसेस प्रकिया सरहनीय कदम : रामबीर भाटी

45

गुरुग्राम, 19 जून (अजय) : भाजपा नेता रामबीर भाटी ने आज बोलते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से ऑनसाईटों कचरा प्रोसेस प्रकिया सरहनीय कदम है जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते है उन्होंने बताया कि 78 बल्क वेस्ट जनरेटरों ने अपने यहां आॅनसाईट कचरा प्रोसेस करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा प्रोसेस युनिट लगाने के लिए 11 कंपनियों को सूचीबद्ध किया है। श्री सिंह के अनुसार नगर निगम के सभी 35 वार्डो में वार्ड स्तर पर वैट वेस्ट अर्थात् गीला कचरा इक्कट्ठा करने तथा उसका निस्तारण करने के बारे में कार्यवाही की जा रही है। इसमें नगर निगम पार्षदों का सहयोग लिया जा रहा है।

Comments are closed.