[post-views]

सरकार के सहयोग से गुरुग्राम में बिजली-पानी की व्यवस्था को किया दुरुस्त : उमेश अग्रवाल

30
बादशाहपुर 18 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं डोर टू डोर अभियान के तहत गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। बुधवार को लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में व्यापक विकास कराने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प को हमने गुरुग्राम में सिद्धि तक पहुंचाने के लिए हर सार्थक कदम उठाया है। आयुध डिपो के 900 मीटर प्रतिबंधित दायरे ने बिजली कनेक्शन प्रदान करने का मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग और हमारे प्रयास से इस दायरे में बिजली कनेक्शन देने की कोर्ट से अनुमति प्राप्त हो सकी और इसका लाभ क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को प्राप्त हुआ। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि 900 मीटर दायरे में बिजली कनेक्शन देने के साथ एक दर्जन से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर लगवाए गए। इसके अतिरिक्त सुशांत लोक, वजीराबाद, राजीव नगर, संजय ग्राम सहित कई अन्य रिहायशी इलाकों में 4 दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर लगवाए गए। कई इलाकों में जर्जर हो चुके बिजली तार को बदलवाया गया। नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 50 से अधिक बिजली दरबार लगाए गए। उमेश अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह से हमने सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, आदि सभी क्षेत्रों में विस्तार करने का काम किया है।  उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देकर विकास की गति को अनवरत जारी रखने में सहयोग करें।
फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल

Comments are closed.