[post-views]

सरकार की मुहीम का हिस्सा बने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखे : मनीष गाडौली

39

गुरुग्राम, 19 जून (अजय) : बल्क वेस्ट जनरेटर्स अर्थात् ज्यादा कचरा उत्पन्न होने वाली जगहों की पहचान करके उन्हें स्त्रोत पर कचरा अलग-अलग करने तथा उसको प्रोसेस करवाकर वहीं पर निस्तारण किया जाएगा सरकार की इस मुहीम का सबको हिस्सा बनना चाहिए। उक्त बातें भाजपा नेता मनीष गाडौली ने बोलते हुए कही उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था बनाने को लेकर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने आज वीडियों काॅन्फंे्रसिंग बैठक के माध्यम से सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त अमित खत्री ने मुख्य सचिव को बताया कि गुरूग्राम जिला में बल्क वेस्ट जनरेर्स की पहचान कर ली गई है और उन्हें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके उसका निस्तारण वहीं पर करने के बारे में प्रोत्साहित किया गया है।

Comments are closed.