[post-views]

सरकार से चीनी उद्योग को मिला 4500 करोड़ का पैकेज

101

नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रहे चीनी क्षेत्र के लिए बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 4,500 करोड़ रुपए के पैकेज का एेलान कर दिया गया है।

सरकार के फैसले के मुताबिक चीनी कंपनियों को 50 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट पर सब्सिडी दी जाएगी। 13.88 रुपए प्रति क्विटंल गन्ने के हिसाब से सब्सि़डी दी जाएगी।

साथ ही, 1000 रुपए/टन से लेकर 3000 रुपए/टन ट्रांसपोर्ट व अन्य सब्सिडी पर फैसला हुआ है।
गौरतलब है कि इस महीने समाप्त हो रहे मौजूदा विपणन वर्ष में रिकॉर्ड 320 लाख टन उत्पादन होने से चीनी क्षेत्र के समक्ष अत्यधिक भंडार का संकट उत्पन्न हो गया है।

इससे पहले जून में चीनी उद्योग के लिये 8,500 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद की घोषणा की गई थी।

Comments are closed.