[post-views]

सड़कों का कायाकल्प कराने के लिए राव नरबीर का आभार: साहब राम उर्फ लीलू

35

बादशाहपुर, 24 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता साहब राम उर्फ लीलू सरपंच ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोहना और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का समर्थन करने की अपील की| उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग और लोकप्रिय मंत्री राव नरबीर सिंह के अथक प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम की सड़कों का कायाकल्प होने का सिलसिला जारी है| उन्होंने कहा कि राव नरबीर ने बादशाहपुर क्षेत्र की अनेकों सड़कों का निर्माण कराने का काम किया है| उन्होंने करीब 1700 करोड़ की लागत से नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत करने का प्रस्ताव पास कराया है| ये कार्य शुरु हो चुके हैं और काम पूरा होने के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ समस्त गुरुग्राम के नागरिकों को आवागमन में काफी सुविधा प्राप्त होगी| साहब राम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि वाहन हिचकोले खाते रहते थे और लोगों को यात्रा में काफी समय बर्बाद करना पड़ता था, गुरुग्राम के नागरिक भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन राव नरबीर के अथक प्रयास से इन समस्याओं का समाधान हो सका| लीलू ने कहा कि राव नरबीर सिंह के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग ने गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में सड़कों का नेटवर्क बेहतर करने का काम किया है| इसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है| वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी राव नरबीर सिंह के काम से पूरी तरह से संतुष्ट हैं| लीलू ने कहा कि भाजपा सरकार और राव नरबीर की इन्हीं उपलब्धियों के कारण बादशाहपुर की जनता का विश्वास राव नरबीर सिंह के प्रति पूरी तरह से मजबूत होता जा रही है और इसका लाभ उन्हें आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिलेगा| क्षेत्र की जनता राव नरबीर सिंह को पुनः जिताने के लिए बार-बार अपनी वचनबद्धता दोहरा रही है| साहब राम ने बादशाहपुर क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए राव नरबीर सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं|

फोटो: साहब राम उर्फ लीलू

Comments are closed.