[post-views]

विधायक तेजपाल के साथ सोहना में सरपंचों का कार्यक्रम हुआ आयोजित

51

गुरुग्राम, 24 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम जिला में 1 से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 होने जा रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए आज सोहना में उस क्षेत्र के सरपंचो का एक सम्मेलन  सोहना के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें वहां के विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के बारे में अपने सोहना क्षेत्र के सरपंचों को सचेत करने के लिए विधायक तेजपाल तंवर ने सभी सरपंचो को कहा कि अपने-अपने गांव में हर जगह पूर्ण साफ-सफाई करवानी है और गांव में जगह-जगह पर यदि कूड़े के ढेर लगे हों तो उनको एक जगह निर्धारित  करके वहां पर कूड़ा इक्क_ा करना है। उन्होंने सीधी सपाट भाषा में ग्रामीणों को समझाया कि जिन ग्राम पंचायतों में कचरा शैड बना हुआ है उनका सारा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके उसे व्यवस्थित करें ताकि गांव में गंदगी ना रहे और बीमारी ना फैल सके। उन्होंने ग्राम पंचायतों से कहा कि जहां-जहां गंदा पानी इक्क_ा हो रहा है उन गड्डो में मिट्टी भरवाएं या जगह पक्की हो तो सीमेंट कंकरीट का मसाला लगवाकर उनकी मरम्मत करवाएं ताकि फिर से वहां पर पानी ना भरे। उन्होंने कहा कि गांव की सभी नालियों और नालों की अच्छी तरह सफाई करवानी है तथा सफाई करवाने के पश्चात आस-पास चूना डलवाना है।

तंवर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में सोहना क्षेत्र के गांव स्वच्छता में हरियाणा प्रदेश तथा देश में मिसाल कायम करें ताकि इस क्षेत्र का नाम हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर सभी देशवासियों में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत की है ताकि हमारा देश स्वच्छ व सुंदर बन सके। उन्होंने स्वच्छता के फायदे बताए और कहा कि सोहना क्षेत्र आर्थिक रूप से स्मृद्ध इलाका है, यहां के लोग चाहे तो अपने गांव को शहर से भी सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों विशेषकर ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए गंभीरता से प्रयास हो रहे हैं। श्री तंवर ने सरपंचो से पूछा कि अब उन्हें लग रहा होगा कि देश और हरियाणा प्रदेश में जनता की अपनी सरकार है, जो जनता की भलाई के बारे में ही सोचती व काम करती है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह ने सभी सरपंचों को बताया कि वे किस प्रकार अपने गांव को स्वच्छ बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्या-क्या कदम उठाने हैं और स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान  उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में से दो व्यक्ति भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के लिए बनाए गए एैप पर अपने विचार देंगे कि एसबीएम-जी स्कीम लागू करने के बाद उनके गांव में कितनी साफ-सफाई हुई है और लोगों में कितनी जागरूकता आई है। यह अभियान लागू होनेे के बाद गांव में सफाई की क्या स्थिति है। इस अवसर पर गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान तथा सोहना की  खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.