[post-views]

क्षेत्र के सरपंचों एवं हिन्दू सेना ने दी हीरा बा को श्रद्धांजलि

3,385

बादशाहपुर, 30 दिसम्बर (अजय) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके निधन की खबर सुनकर पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। गुरुग्राम के कासन गाँव में हिन्दू सेना एवं सत्यदेव सरपंच, रणजीत सिंह मदनलाल सूबेदार, राजवीर सिंह मोतीलाल, अजय पाल सिंह, मनोज चौहान, सोनू, अशोक चौहान ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन की खबर सुनकर वह बहुत दुखी है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया। जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज भाजपा के गुरुकमल में उनके लिए श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई थी वही शहर के भिन्न भिन्न इलाकों में माताश्री हिरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Comments are closed.