[post-views]

सतीश कन्हई ने क्षेत्र में दौरे कर दिए सम्मान समारोह का न्योता

52

गुडग़ांव, 19 जनवरी (अजय) : केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए राव इन्द्रजीत के समर्थक सतीश कन्हई पूर्व सरंपच ने सम्मान समारोह के लिए निमन्त्रण दिया सतीश यादव ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूरी ताकत लगा दी है। जिसको लेकर उन्होनें कई क्षेत्रों मे दौरा कर लोगों को समारोह के लिए निमंत्रण दिया। बादशाहपुर में सेकड़ों लोगों से मिलकर 21 जनवरी को होने वाले सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित करते हुए राव इंद्रजीत के विचार सुनने के लिए निमन्त्रण दिया। सतीश यादव ने लोगों के बिच बोलते हुए कहा कि राव इन्द्रजीत ने गुरुग्राम को सेकड़ों योजनायें दिला कर गुरुग्राम में विकास कार्यो की झड़ी लगाने का कार्य किया है, जिसके चलते स्थानीय सांसद तथा क्षेत्र के प्रति विकास की सोच रखने वाले नेता का सम्मान क्षेत्र के लोगों की तरफ से जरुर बनता है। जिसके लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत का सम्मान समारोह किया जाएगा।  राव इन्द्रजीत द्वारा गुरुग्राम को एक बड़ी लड़ाई लडऩे के बाद विकास कार्यो की सौगात दिलाने का कार्य किया है। जिसको क्षेत्र की जनता कभी भूल नही सकती। आज गुरुग्राम में चारों तरफ विकास कार्यो को होता देख क्षेत्र की जतना गद-गद नजर आ रही है। जिसका पूरा श्रय केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को जाता है।

Comments are closed.