[post-views]

वार्ड 32 में उमड़े जनसमूह का हमेशा आभारी रहूँगा : सुधीर सिंगला

321

गुरुग्राम, 11 अक्तूबर (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी सुधीर सिंगला के समर्थन में नगर निगम वार्ड 32 में पूर्व सरपंच सतीश के नेतृत्व में लोगों का भारी जनसमूह उमड़ा जिसे देख सुधीर सिंगला गद गद नजर आ रहे थे अपने सम्बोधन में सुधीर सिंगला ने कहा कि सतीश सरपंच के नेतृत्व में उमड़े इस भारी जनसमूह का हमेशा आभारी रहूँगा सरकार बनने पर उनके विधायक चुने जाने पर इस क्षेत्र की हर समस्यां के लिए वह वचनबद्ध रहेगें सतीश सरपंच पर विश्वास करके यहाँ मेरे समर्थन में पहुंची आपार भीड़ की याद उन्हें हमेशा ध्यान रहेगी और क्षेत्र की एक एक समस्यां को हमेशा प्रयत्नशील रहेगें सतीश यादव ने सुधीर सिगला के समर्थन में बोलते हुए कहा कि इस वार्ड की जनता पहले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह जिताने का कार्य किया था और अब फिर से इस वार्ड की जनता एकमत होकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी सुधीर सिंगला को समर्थन देकर जिताने का कार्य करेगी

Comments are closed.