बादशाहपुर, 17 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता अभियान जारी रखा है। मुहिम के तहत नवीन गोयल ग्रीन गुरुग्राम, क्लीन गुरुग्राम और फिट गुरुग्र्राम मुहिम चला रहे हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जहां वे जूट के थैलों का वितरण कर रहे हैं, वहीं सफाई के लिए डस्टबिन वितरित कर रहे हैं। नवीन गोयल का यह अभियान गुरुग्राम में सुबह से शाम तक जारी रहता है। सुबह के समय स्कूलों की प्रार्थना सभा में वे बच्चों को थैले आवंटित करते हैं। वहीं दिन में बाजारों और अन्य स्थानों पर डस्टबिन का वितरण करते हैं। इस दौरान वे नागरिकों और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। नवीन गोयल गुरुग्राम की जनता को संदेश दे रहे हैं कि सभी उनके अभियान में शामिल होकर अपने घर से ही शुरुआत करें। घर को स्वच्छ रखने के साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखें और इसके प्रति लोगों को जागरुक करें। इस तरह से हम शहर को गंदगी मुक्त, प्रदूषण मुक्त बना सकेंगे। अभियान को लेकर गुरुग्राम के नागरिक नवीन गोयल को हर क्षेत्र में, हर कदम पर पूरा साथ देने का आश्वासन दे रहे हैं। नवीन गोयल स्वच्छता अभियान के साथ भाजपा द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को भी सफल बनाने के लिए भी प्रयास जारी रखे हैं। मंगलवार को लोगों से बातचीत करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की ऐसी सरकार बनी है जो प्रदेश का विकास करने के साथ सामाजिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दे रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा के साथ पूरे हरियाणा का समग्र विकास होने के साथ सरकार ने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण नियंत्रण पौधारोपण और जल संरक्षण की दिशा में भी काम किया है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा के प्रति जनता का भरोसा पूरी तरह से कायम है और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भारी जीत के मिशन को पूरा करेगी।
फोटो: नवीन गोयल
Comments are closed.