[post-views]

स्कुल खुलने के आदेश के बाद, निजी स्कूलों ने शुरू की तैयारियां

56

सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने के निर्देश के बाद स्कुल संचालकों व् छात्रों के चेहरों पर अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही है। सरकार के आदेश आते ही निजी स्कूल प्रशासन अब इसकी तैयारियों में जुट गया हैं। काफी समय से स्कूल बंद है और आनलाइन कक्षाएं चल रही थी। सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद अब हजारों स्कूल संचालकों को राहत भी मिलेगी। साथ ही अभिभावक भी काफी खुश हैं। स्कूल खुलने की घोषणा के साथ ही निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

छात्र व् छात्राओं ने दी प्रतिकिया :

स्कूली छात्र दीपक, प्रिया, पायल, अरमान राठौर, का कहना है कि स्कूल जाकर काफी खुशी मिलेगी, इससे अपने शिक्षकों से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा, जोकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मददगार होगा। इतने दिन बाद स्कूल जाने का अनुभव काफी अच्छा रहेगा। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान जो कमियां रह गईं थी, उन्हें दूर करने का मौका मिलेगा। अध्यापक और दोस्तों से मिलकर अच्छा लगेगा। स्कूल खुलने की खबर मिलते ही शरीर में एकदम से जान आ गई, कई महीने बिना स्कूल के गुजर गए। स्कूल लाइफ का अपना अनुभव होता है। अब वह जल्द से जल्द कोर्स को पूरा कर परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर पायेगें।

स्कुल संचालकों की विशेष तैयारी :

अशोक यादव कहते है कि स्कूलों को खोलने से पहले कक्षाओं को धुलवाकर सैनिटाइज किया जा रहा है। कक्षाओं में प्रोपर डेस्क लगाए गए हैं। शारीरिक दूरी की पालना के साथ ही स्टूडेंट्स बैठाए जाएंगे। कोरोना महामारी के बाद स्कूल खुलने से उन्हें काफी राहत महसूस हुई है। अब छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा।

Comments are closed.