[post-views]

स्कूली छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाया विजय दशमी का त्यौहार

63

गुरूग्राम शहर के स्कूलों में आज विजय दशमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। अशोका इंटरनेशनल स्कूल गुरूग्राम के प्रांगण में भी विजय दशमी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर ग्यारवी कक्षा के विद्यार्थियों ने असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाते हुए सत्यमेव जयते उक्ति को स्पष्ट किया।  राम-रावण के चरित्र की विशेषताएं को प्रभावी कविता वाचन द्वारा प्रस्तुत किया। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने सुंदर कविताओं व भाषण द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीराम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय मे इस प्रकार के त्यौहारों के मनाने का अपना विशेष महत्व है। क्योकि इस प्रकार की परंपराएँ भारतीय संस्कारों को जीवित रखेगी और आने वाली भावी पीढ़ी इनसे परिचित होगी।

Comments are closed.