[post-views]

स्कूलों में धर्मिक वस्त्र पर हो पूर्ण प्रतिबन्ध : हिन्दू सेना

105

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : स्कूल में यूनिफार्म के आलावा किसी भी तरह के धार्मिक वस्त्र पहने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए। उक्त विषय में बोलते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि देश में स्कूलों में यूनीफोर्म को लेकर स्कूलों का अपना एक नियम होता है जहां सभी बच्चों को एक जेसी यूनीफोर्म पहननी होती है, जिससे समाजिक एकता का भी संदेश जाता है। ऐसे में लोग अपनी समझ से अपने धर्म के अनुसार वस्त्र धारण करना उचित नही है। स्कूल में बच्चे यदि टाई भी नही लगाते तो स्कुल उन्हें वापस घर भेज देते है तो स्कूल में किस तरह से कोई धर्मिक वस्त्र पहन सकता है यह सरासर गलत है। सुरजीत यादव कहते है कि कल कोर्ट ने अगले आदेश तक स्कूलों में किसी भी तरह के धर्मिक वस्त्र पहनने पर रोक लगाई है, जिसके लिए वह कोर्ट से मांग करते है कि स्कूलों में पूर्ण रूप से बुर्के सहित अन्य धार्मिक वस्त्र पर प्रतिबंध होना चाहिए। आज स्कूल में यूनीफोर्म के दौर में बुर्के के मुद्दे को बिना बात भड़काया जा रहा है। स्कुल में हुए बुर्के का विरोध केवल स्कूल में यूनिफॉर्म के ऊपर पहनने के कारण हो रहा है, स्कूल में यूनिफॉर्म होती है सभी को एक जैसी यूनिफॉर्म पहननी होती है। इसमें समानता का भाव होता है धार्मिक भेदभाव नही होता। इससे यह भी पता चलता है कि विद्यार्थी इस स्कूल का है या नही। इसको राजनीतिक रूप नही देना चाहिए और धर्म के नाम पर बच्चों में जहर नही घोलना चाहिए। स्कूल के अलावा बाजार, मॉल, सिनेमा, पार्क आदि में बुर्का पहना जाता है, जिसका अन्य लोग भी इज्जत से देखते है और जिसका कोई भी विरोध नहीं करता।

Comments are closed.