[post-views]

स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही बाधित : किशोर यादव

59

गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उपर उठाने को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीर नही है। जिसकी वजह से लगातार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी तथा वर्तमान शिक्षकों को अन्य ड्यूटी में व्यस्त करते हुए जहां छात्र व छात्राओं का भविष्य में अधर में लटक रहा है तो वही बच्चों की पढाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। उक्त बातें इनेलों नेता किशोर यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि जन सेवा सर्वे के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसको लेकर शिक्षकों में रोष है। पहले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों के नाराज अध्यापकों ने सोमवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जन सेवा सर्वे में प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के विरोध में लघु सचिवालय पर धरना दिया व नारे लगाए।

किशोर ने कहा कि शिक्षकों को अब अपनी मांगों के  लिए प्रदर्शन तथा सरकार के खिलाफ उठना पड़ रही जोकि वर्तमान सरकार की बड़ी विफलता है। जिस पर सरकार को ध्यान देते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के लिए अध्यापकों की न्युक्ति करनी चाहिए, ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके

Comments are closed.