[post-views]

हीरालाल बने भाजपा एससी मोर्चा जिला झज्जर के प्रभारी

62

PBK News : एस.सी. मोर्चा में संगठन का विस्तार करते हुए हीरालाल नम्बरदार को प्रदेश सचिव की कमान सोपी गई तो, वही उन्हें इसके अतिरिक्त एस.सी.मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार बाल्मीक ने झज्जर में प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक में झज्जर जिले का प्रभारी भी नियुक्त किया गया। एक पत्रकार वार्ता के दौरान हीरालाल नम्बरदार ने बताया कि पार्टी की नीतियों के बारे में समाज के बिच जा कर पार्टी का प्रचार करेगेंं। उनकी व उनकी पूरी टीम संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। एससी मोर्चा समाज के और लोगों को भी जोडऩे का काम करेगा।

 जुलाई माह में बीपीएल कार्ड की सर्वे होगी, उसमें एससी मोर्चा पीडि़त लोगों का अपने स्तर पर सर्वे करेगा। इस अवसर पर मंडल महामंत्री यशबीर सिद्धरावली, सत्यनारायण भूढक़ा, राजबीर मानेसरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहब, जिला महामंत्री यश राघव, ओ.बी.सी मोर्चा के जिला महामंत्री गजेंद्र, एस.सी.मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश नहारपुर, एस.सी.मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष ललित कुमार, जयपाल मास्टर बलबीर मास्टर, विक्रम सेहरावन, सुरेंद्र नैनवाल, सुभाष, जय भगवान बढ़ा, सुंदर नवादा, सुभाष यादव, ईश्वर मास्टर, जयभगवान नम्बरदार, हरिकेश नम्बरदार, दयाचंद, राजसिंह, धर्मसिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.