[post-views]

एसडी आदर्श विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

45

बादशाहपुर, 10 दिसम्बर (अजय) : उत्सव जीवन में खुशी व उत्साह तो लाते ही हैं साथ ही एक नवीनता एवं परिवर्तन के साथ पुन: कार्य करने की अभिलाषा भी उत्पन्न कर देते हैं। प्रशंसा एक ऐसी उपलब्धि है, जो किसी भी उम्र की मोहताज नहीं है। विद्यालय के उत्सव और प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों ने केवल प्रतिभागी बनाते हैं, बल्कि उसे आत्मविश्वास भी बनाते हैं, जो उसके सर्वागीण विकास में सहायक है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य सह शिक्षण गतिविधियों में क्रियाशील करने हेतु एस.डी आदर्श विद्यालय में कनिष्ठ वर्ग द्वारा द लॉयन किंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। द लॉयन किंग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा शर्मा शिक्षाविद समाजसेवी एवं अध्यक्ष एसडी आदर्श विद्यालय समिति मौजूद रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सोनू शर्मा व सोनिया शर्मा, अनीता गुप्ता, विनीता यादव, अंसल यूनिवर्सिटी से मोनिका चौधरी व अन्य गणमान्य अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में द लॉयन किंग संगीत में प्रस्तुति के उत्कृष्ट मंचन पर नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने अपने हाव-भाव अपनी बाल लीलाओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर एक पिता व पुत्र के संबंधों प्रेम संबंध दोस्ती पिता का बदला सबसे महत्वपूर्ण एक राजा का दायित्व बताते हुए मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. सोनू शर्मा ने उपस्थित अतिथि गण का स्वागत कर अभार प्रकट किया। विद्यालय प्रगति की संक्षिप्त जानकारी एवं विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रधानाचार्य सुधा विनीत ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के उद्देश्य एवं उपलब्धियों के वर्णन के साथ बाल कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कर्म एवं परिश्रम के महत्व को प्रमुख स्थान दिया। जीवन में निराशा के बाद आशा की किरण जगाते हुए सभी को सफल होने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
फोटो : कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुती देते हुए नन्हे छात्र व छात्राएं।

Comments are closed.