[post-views]

24 मई तक बंद रहेगें बादशाहपुर क्षेत्र के बाजार व् अन्य संस्थान : एस.डी.एम.

116

बादशाहपुर, 16 मई (अजय) : दिल्ली के बाद हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एव गृहमंत्री अनिल विज ने 24 मई तक हरियाणा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत पाबंदी जारी रखने की घोषणा कर दी है। उन्ही पाबंदीयों को जारी रखने पर बादशाहपुर एस.डी.एम. सतीश यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि पहली की तरह के बादशाहपुर इलाके में सभी बाजार एवं संस्थान बंद रहेगें तथा आवश्यक वस्तुओं व् सेवाओं की सप्लाई जारी रहेगी। हरियाणा में तीन मई से चल रहा लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह जानकारी सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में दी। इसके बाद राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी महामारी अलर्ट को बढ़ाने संबंधी ट्वीट किया है। इस बार लॉकडाउन में और सख्ती बरती जाएगी। हलाकि गुरुग्राम में कोरोना के मामले कुछ कम हुए तो वही लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली है जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से यह फेसला लिया गया है। पिछली बार से पांच गुना केस इस बार बढ़े। इस लहर के बारे में ऐसा सोचा नहीं था। चूंकि पिछला अनुभव था। अस्‍पतालों ने पूरी ताकत के साथ अपना मोर्चा संभाला। हमें सबसे ज्‍यादा कठिनाई ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की आई। तब ये विचार आया कि जहां-जहां ऑक्‍सीजन गैस का उत्‍पादन है, वहां पर अस्‍पताल बनाकर इस संकट से बच सकते हैं। एस.डी.एम्. सतीश यादव ने कहा कि पुरे इलाके में फिर से नियमित निरिक्षण कर सुरक्षा जायजा लिया जायेगा यदि कही कोई कोताही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

Comments are closed.