[post-views]

एस.डी.एम. गुड़गांव ने किया अम्बेडकर भवन का निरीक्षण, केप्टन ने दिया धरने को समर्थन

42

बादशाहपुर, 19 जून (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में स्थित अम्बेडकर भवन की तोड़फोड़ विरोध को लेकर अम्बेडकर सभा के लोग मंगलवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपते हुए तोड़फोड़ के खिलाफ आपति दर्ज कराई थी जिसके बाद उपायुक्त की तरफ से अधिकारीयों द्वारा मौका निरिक्षण कर लोगों को संतुष्ट करने का आश्वासन दिया गया था योगराज निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुड़गांव एस.डी.एम. मौके पर निरिक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अम्बेडकर भवन की कुल जगह की पैमाइश करते हुए बिल्डिंग का निरिक्षण कर लोगों के ब्यान दर्ज किये जिसके बाद सभा के लोगों को आश्वासन देते हुए अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को पेश करने की बातें कहते हुए कहा कि अबेडकर भवन के साथ कुछ गलत नही किया जाएगा वही लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखा जायेगा इसके साथ अम्बेडकर भवन पर पिछले कई दिनों से चल रहे धरना प्रदेशन का समर्थन करने गुड़गांव से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार रहे केप्टन अजय यादव भी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करते है और लोगों की जनभावनाओं का समर्थन करते है उनके साथ है अम्बेडकर भवन को कोई नुकशान नही पहुंचाने दिया जाएगा और अधिकारीयों से भी बात की जायेगी

Comments are closed.