[post-views]

सैंडबॉक्स नीति की योजना बना रहा है सेबी

52

नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि वह वित्तीय बाजारों में तकनीकी विकास को समर्थन देने के लिये एक सैंडबॉक्स नीति की योजना बना रहा है। सैंडबॉक्स नीति से कंपनियों को एक ऐसा बंद माहौल मिलेगा जहां वे अपने किसी उत्पाद को व्यावसायिक तौर पर पेश करने से पहले किसी खास क्षेत्र में या उपभोक्ताओं के चुनिंदा समूह के बीच उसका परीक्षण कर सकेंगी।
सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने क्रिप्टो संपत्तियों के बारे में नियामक का दृष्टिकोण पूछे जाने पर कहा हम सैंडबॉक्स के बारे में जल्दी ही नीति बनाएंगे। विदित है कि भारतीय नियामक क्रिप्टोकरेंसी को वैध मुद्रा नहीं मानते हैं।

Comments are closed.