[post-views]

रेटिंग में सुधार दर्शाता है कि आर्थिक सुधार सही रास्ते पर हैं: सेबी

42

PBK NEWS | मुंबई: भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी में रखने के रेटिंग एजेंसी मूडीज के ‘लंबे समय से प्रतीक्षित’ निर्णय को बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष अजय त्यागी ने एक ‘सकारात्मक मोड़’ बताया और कहा कि यह इस बात की स्वीकृति है कि सरकार ने सुधार के लिए जो कदम उठाए हैं वे सही दिशा में हैं. सेबी प्रमुख त्यागी ने कहा मूडीज के आकलन में भारत की रेटिंग बढ़ा कर बीएए2 किये जाने से विदेशी पूंजी प्रवाह सहित निवेश में औार तेजी आएगी.

त्यागी ने दिवाला एवं रिण शोधन संहिता पर यहां बंबई शेयर बाजार (बीएसई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में संवाददाताओं के साथ अलग से बातचीत में कहा, ‘यह एक सकारात्मक मोड़ खबर है. यह हकीकत है कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में बहुत से सुधार किये हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अंतत: रेटिंग एजेंसी ने इन कदमों को मान्यता दी और रेटिंग में सुधार किया. हालांकि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. इससे बस यह प्रमाणित होता है कि जो भी सुधार किये गये हैं वे सभी सही दिशा में हैं.’

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.