[post-views]

सेक्टर व कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याक्षी राव कमलबीर के ताबड़तोड़ दौरे

43

बादशाहपुर, 17 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राव कमलबीर सिंह उर्फ मिंटू ने आज क्षेत्र के हंश एन्कलेव, वाटिका सेक्टर 82, शिकोपुर, बांसकुशला, अलियर, ढाना, कादीपुर, धनावास सहित विभिन्न जगहों का चुनावी दौरा किया। इस दौरे में कमलवीर मिंटू ने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं, डोर टू डोर कार्यक्रम तथा व्यापारियों से एक-एक करके मिले और समर्थन मांगा। जहां कांग्रेस प्रत्याशी राव कमलबीर सिंह का क्षेत्र के लोगों ने तथा व्यापारियों ने फूल मालाओं के साथ कमलवीर मिंटू का भव्य स्वागत किया और अपना समर्थन देने की बातें कहीं। कुछ जगहों पर कमलवीर के लिए क्षेत्र के युवाओं ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र में उनका दौरा कराया। आज कमलवीर मिंटू ने सेक्टर, कॉलोनी में अपने ताबड़तोड़ चुनावी दौरे करते हुए वोटों की अपील की। सुबह सूर्य उदय होते ही कमलबीर मिंटू हंश एंक्लेव में सुबह 7 बजे पहुंचे। जहां लोगों ने उनका स्वागत कर उनके विचार सुने। कमलबीर मिंटू ने कहा कि कालोनियों में वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, यदि वह इस क्षेत्र से विधायक चुने जाते हैं, तो इस कॉलोनी में बिजली, पानी, सीवरेज सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने का कार्य उनकी तरफ से कार्य किया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने वाटिका सेक्टर 82 से होते हुए जगह-जगह अपनी नुक्कड़ सभाएं कर कादीपुर, धनकोट में जाकर अपना आज का दौरा समाप्त किया। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

फोटो : क्षेत्र में कमलबीर मिंटू का पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए।

Comments are closed.