[post-views]

जालंधर में चल रहे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन शिक्षा महाकुंभ का दूसरा दिन

43

नई दिल्ली,10जून।स्‍कूली शिक्षा में हाल की प्रगति पर जालंधर में चल रहे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आज दूसरा दिन है। तीन दिन का यह सम्मेलन जालंधर के डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में चल रहा है। इसका आयोजन पंजाब की सर्वहितकारी शिक्षा समिति, एन. आई. टी. जालंधर और अन्‍य प्रमुख शिक्षण संस्‍थानों के सहयोग से किया गया है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शिक्षा कल इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि थे। सम्‍मेलन में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्‍वयन और शैक्षिक सुधार लागू करने में आ रही प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा हो रही है।सम्मेलन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, भारतीय प्रबंधन संस्‍थान, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

Comments are closed.