[post-views]

सेकेंड स्मार्टफोन में सैमसंग, श्याओमी, एप्पल की मांग ज्यादा

66

नई दिल्ली : सैमसंग, श्याओमी और एप्पल जैसे मशहूर ब्रांड के स्मार्टफोन की मांग सेकेंड हैंड बिक्री बाजार में भी खूब देखने को मिल रही है। ऑनलाइन सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद-बिक्री से जुड़ा प्लेटफॉर्म ओएलएक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बाजार में ये ब्रांड तीनों अव्वल स्थान पर हैं।
ओएलएक्स के आंकड़ों के अनुसार, श्याओमी ब्रांड के स्मार्टफोन के लेवालों और बिकवालों की सूची ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पिछले एक साल में काफी बढ़ गया है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 12.8 फीसदी से बढ़ाकर 17.6 फीसदी हो गई है। हालांकि सेकेंड स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग 20 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर है।

वहीं, एप्पल की हिस्सेदारी 13.2 फीसदी है और यह तीसरे स्थान पर है। विवो और ओप्पो चौथे और पांचवें स्थान पर हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: नौ फीसदी और 6.5 फीसदी है।
जुलाई 2018 में इस प्लेटफॉर्म पर सर्च किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन मॉडल आईफोन-6, सैमसंग गैलेक्सी जे-7, एमआई ए-1, विवो वी-7 और ओप्पो एफ-1 एस थे।
ओएलएक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि किसी भी दिन कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड 41,000 आईफोन6, 10,000 सैमसंग जे7 प्राइम, 8,700 शाओमी एमआई ए1, 7,100 विवो वी7 और 4,000 ओप्पो एफ1एस देख सकता है। ओएलएक्स पर प्रि-ओन्ड स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य एक साल की अवधि में 9,000 रुपये से बढ़कर 11,000 रुपये हो गया है।

Comments are closed.