[post-views]

सेक्टर 37 में अब वीटा डेयरी पर मिलेगा सरकारी रेट पर दुग्ध उत्पाद : सुल्तान सिंह

51

गुरुग्राम के सेक्टर 37 खांडसा रोड समीप आज वीटा डेयरी का मॉडल बूथ का उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक 94 वर्षीय सुल्तान सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान सुलतान सिंह ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा प्रदेश घी, दूध, दही के खाने के नाम से विश्वभर में पहचाना जाता है, जिसके तहत इस गुरुग्राम शहर में जहां पशु पालान घटा और लोगों की संख्या बढ़ी है। जिसके मध्यनजर सरकार द्वारा वीटा डेयरी के माध्यम लोगों तक उचित गुणवता के साथ सरकारी रेटों पर दुग्ध उत्पादकों की पूर्ति कराना सरहानीय कदम है, जिसके लिए वह प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि अब सेक्टर 37 में सरकारी रेटों पर दुग्ध उत्पादन मिलना क्षेत्र के लोगो के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने मॉडल बूथ के संचालक पियूष को भी बधाई दी। इस दौरान पार्षद उदयवीर अंजना, सीईओ जयवीर यादव, अशोक सरपंच, नवीन दहिया, सुनील गुर्जर, अश्वनी शर्मा, परवीन डागर, सचिन यादव, महेश कुमार, अनुज शर्मा जे.ई. सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.