[post-views]

सेक्टर 37 में हैलिक्स अस्पताल का राकेश यादव ने किया उद्घाटन

115

गुरुग्राम के सेक्टर 37 क्षेत्र में आज भाजपा नेता राकेश यादव ने हेलिक्स अस्पताल का रिबन काटकर कर विधिवत उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित किया। सेक्टर 37 में शुरू हुआ यह अस्पताल मल्टीस्पेशलिस्ट होगा जहां डॉक्टरों द्वारा हर बीमारी के लिए बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्द होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे राकेश यादव के साथ स्थानीय पार्षद ब्रह्म यादव एवं पार्षद नवींन दहिया भी मौके पर मोजूद रहे। राकेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में लगातार बढ़ रही बिमारियों को देखते हुए ज्याद से ज्यादा अस्पताल होने चाहिए, निजी अस्पताल खुलने से सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होता है, गुरुग्राम में आज विभिन्न बीमारियों से लोगों को बचाने में के लिए निजी अस्पतालों की भी भागीदारी अहम मानी जाती है, जिसे कोई झुटला नही सकता है। निजी अस्पतालों में बेहतरीन अनुभवी डॉक्टरों के माध्यम आज लाखों लोगों को गुरुग्राम उपचार दिया जा रहा है। हेलिक्स अस्पताल के डायरेक्टर एस.के. आनंद एवं अन्य टीम को इस शुभ अवसर पर बधाई देते है और आशा करते है कि क्षेत्र के लोगों को कम खर्च पर बेहतर इलाज मुहिया कराने का कार्य करेगें, जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा और ज्यादा बढ़ सके।

Comments are closed.