[post-views]

सेक्टर 44 वार्ड 32 में लोगों को मिली नई सड़क की सौगात

47

बादशाहपुर, 9 जुलाई (अजय) : गुड़गांव नगर निगम वार्ड 32 क्षेत्र के सेक्टर 44 में उखड़ी हुई बदहाल टूटी फूटी सड़कों को बनाने का कार्य शुरू करते हुए सेक्टर वासियों को नई सड़क का तोहफा निगम पार्षद आरती यादव द्वारा दिलाने का कार्य किया है। सेक्टर 44 के लोगों की मानें तो वर्षो से उन्हें बदहाल सडकों से जूझना पड़ रहा था। सडकों में बड़े बड़े गड्डे होने लोगों के लिए आवागमन करना पड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। पैदल चलने वाले लोगों को अक्सर टूटे रोड में चोटिल होना पड़ता था, तो वही दुपहिया चालकों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था। आर.डब्लू.ए. की माने तो बरसात के दिनों में सड़के तलाब बनी दिखाई देती थी। जिसके बाद सडकों में गड्डे या फिर गड्डों में सड़क का कोई फर्क नही नजर आता है। जिसके चलते लोगों को यहाँ से निकलना जोखिमों से भरा रहता था। निगम प्रशासन द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से नए रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर चलकर लोग इस नये रोड का अब लुत्फ़ उठा पायेगें। सरकार की तरफ से मिली इस सौगात के लिए स्थानीय निवासी तथा आर.डब्लू.ए. के लोगों ने आभार जताते हुए सरकार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है।
फोटो : पार्षद आरती यादव का कहना है कि उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्याओं से लोगों को जूझने नही दिया जाएगा सेक्टर 44 के बदहाल सड़क मार्ग की शिकायतें उनके पास पहुँच रही थी जिसे अब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वार्ड में कई और अन्य समस्याओं को लेकर उनके समक्ष शिकायतें मिल रही है जिन्हें जल्द निगम प्रशासन से मंजूरी दिलाकर पूरा कराने का कार्य किया जाएगा

Comments are closed.