[post-views]

सेक्टर 47 आशियाना फ्लैटो की समस्यां सुनने पहुंचे मुख्यमंत्री : पार्षद कुलदीप

156

गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एच.एस.वी.पी. डिपार्टमेंट द्वारा 2010 में आशियाना स्कीम के तहत बनाये गये फ्लैट की समस्याओं को सुनने के लिए खुद मुख्यमंत्री मौके पर निरिक्षण करने पहुंचे। उक्त विषय में जानकारी देते हुए वार्ड 29 पार्षद कुलदीप यादव ने बताया कि आशियाना स्कीम के तहत बनाये गये फ्लैट अब तक अलॉट नही किये गये जिसकी वजह से बहुत खराब हालातों में पड़े हुए है। उक्त विषय में जब उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री को इस शिकायत से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लापरवाही की वजह से सेक्टर वासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार 17 तारीख को औचक निरीक्षण करके हुडा एडमिनिस्ट्रेटर को आदेश दिया कि एक महीने में इस क्षेत्र की साफ सफाई व मरमत कार्य करते हुए नए सिरे से अलॉटमेंट की प्लानिंग की जाए। पार्षद कुलदीप यादव के निवेदन पर मुख्यमंत्री को सेक्टर 47 में मार्किट बनाने के लिए भी आग्रह किया, तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इसका भी प्लान बनाने के लिए निर्देश जारी किये। पार्षद कुलदीप यादव ने वीरवार को ही सेक्टर 57 में छः नए पार्को के निर्माण कार्य को भी नारियल तोड़कर शुरुआत की गई। पार्षद कुलदीप यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा तुरंत सेक्टर की समस्यां के समाधान के लिए का सीएम का आभार व्यक्त किया है।

Comments are closed.