[post-views]

सेक्टर 57 रोड निर्माण का पार्षद कुलदीप ने किया शिलन्यास

54

बादशाहपुर, 5 फरवरी (अजय) : नगर-निगम वार्ड 29 पार्षद कुलदीप यादव ने आज सेक्टर 57 आर.डब्लू.ए. सहित स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थित में नियर ओक्सकोंटम मॉल के पास रोड निर्माण का शिलन्यास कर लोगों को बड़ी राहत देने के कार्य किया। स्थानीय लोगों की तरफ से काफी समय से इस रोड को बनाने की मांग उठाई जा रही थी, जिसको बनाने के लिए सदन की बैठक में इस कार्य को पास कराने का कार्य पार्षद द्वारा किया गया, जिसके फलस्वरूप आज इस रोड निर्माण का शिलन्यास किया गया, लाखों रूपये के बजट से बनने जा रहे इस रोड से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा, तो वही अलगे 1 सप्ताह में यह रोड बनकर तैयार हो जायेगा, जिसको जनता के लिए निगम द्वारा समर्पित कर दिया जाएगा। कुलदीप पार्षद ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 29 में लगातार विकास कार्य जारी है, आने वाले दिनों में कुछ अन्य कार्यो की स्वकृति निगम से मांगी जा रही है, जिसके माध्यम वार्ड 29 को और बेहतर चमकाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर आर.डब्लू.ए समय सिंह, योगेश खटाना, मनमोहन, नितिन, नरेश तंवर सहित विभिन्न गणमान्य स्थानीय लोग मोजूद थे।

Comments are closed.