[post-views]

सेक्टर 67 अंसल में धर्मबीर डागर ने राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट

50

गुरुग्राम (अजय) : ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर आज गुरुग्राम के सेक्टर 67 अंसल सोसाइटी में इंद्रजीत के लिए वोटों की अपील करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं तथा प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि भाजपा शासन में किस तरह गुरुग्राम खुशहाल और विकासशील बना है उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर थम जाने वाले पहियों के रफ्तार बढ़ाने के लिए किस तरह राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने अथक प्रयासों से केंद्र सरकार की मंजूरी दिलाकर गुरुग्राम के नेशनल हाईवे तथा कनेक्टेड रोड पर फ्लाईओवर अंडरपास बनाकर लोगों को बड़ी निजात दिलाने का काम किया है उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने सेक्टर 67 के निवासियों के लिए हर संभव मदद देते हुए लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने का काम किया है
धर्मवीर डागर ने बताया कि सेक्टर 67 और अंसल में भारी संख्या में लोगों की वोट बनी हुई है, जहां के मतदाता पूर्ण रूप से जागरूप है उन्होंने बताया कि वह जब लोगों के बीच राव इंद्रजीत के समर्थन में वोटों की अपील करने पहुंचे तो लोगों ने आश्वासन देते हुए कहा कि सेक्टर 67 अंसल क्षेत्र की एक-एक वोट राव इंद्रजीत के पक्ष में कमल का बटन दबा कर डाली जाएगी, ताकि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया जा सके और एक मजबूत सरकार देश में स्थापित की जा सके
फोटो : धर्मबीर डागर

Comments are closed.